Sunday, November 11, 2012

जीवन नहीं होता घडी की सुई सा


जीवन नहीं होता घडी की सुई सा
की,
सुईंयों को पीछे घुमाकर
समय ठिक कर ले.

जहां सुई हैं
वहीं से समय को
ठीक करने की कवायद करनी होती है.

जीवन नही होता अ-रुपांतरणीय
मिलता है मौका हमेशा ही
विष से अमृत के रुपांतरण का.

जहां है वहां से
रुपांतरण की संभावना
हमेशा ही प्रबल होती है.
डॉ. निलेश हेडा
६ नवंबर २०१२


No comments:

Post a Comment